
कांग्रेस कार्यालय के सामने बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन , बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के अपमान को लेकर जता रही थी विरोध ।।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों से रस्सी से खिंचवाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी इस मामले को लेकर सियासी गलियारा सज गया है ।।
भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर बताया कि वे महिलाओं के अपमान को लेकर विरोध जता रही हैं । भारतीय जनता पार्टी महिला कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद से पीसीसी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एक वीडियो सामने आया था। जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे और एक महिला विधायक कुछ और महिलाओं के साथ ट्रैक्टर को खींच रही थी । इस मामले की केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी और महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निंदा की है । इस मामले के विरोध में दिल्ली में भी महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया है । जो वीडियो सामने आया है उसमें हरियाणा की महिला विधायकों द्वारा खींचे जा रहे ट्रैक्टर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठे हुए हैं ।।