
जिले के लखनादौन विकासखंड में के ग्राम जमुआ टोला में आसमानी बिजली गिरने से दो की मौत हो गई है और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है ।।
मीडिया जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के विकासखंड लखनादौन के ग्राम जमुआ टोला में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लोग पूजन हेतु जा रहे थे । दिन गुरुवार की शाम 5:00 बजे के आसपास मौसम बदलने लगा और मौसम के मिजाज बिगड़ने लगे तभी आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है । इस घटना में जमुआ टोला निवासी फूल सिंह इनवाती उम्र 60 वर्ष और रामचरण इनवाती उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है । साथ ही अन्य 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं । इन घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन पहुंचाया गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है ।।