
कोरोना काल के समय से बंद रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है लेकिन इन प्लेटफार्म टिकट की कीमत पहले के मुकाबले 3 गुना ज्यादा चुकानी होगी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत जहां 10 रुपए हुआ करती थी अब 30 रुपए होगी।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जब बंदी से लागू थी तब प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई थी लेकिन कुछ समय बाद से स्पेशल टाइम में तो चलना शुरू हुई थी वहीं यात्रियों के अलावा किसी और को स्टेशन परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी अब यह अनुमति मिल चुकी है की सभी पहने चालू हो जाएंगे लेकिन 3 गुना महंगे प्लेटफार्म टिकट के साथ ही एंट्री हो सकती है।।
दुनिया में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जो चिंता का विषय बन गया है। करीब 2 महीने के अंदर प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ी है कि भारत सातवें स्थान से उछल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना के मरीज कि रोजाना सर्वाधिक संख्या दर्ज करने के लिहाज से केवल चार देश अमेरिका,ब्राजील, इटली और फ्रांस ही भारत के आगे हैं ।।