नर सेवा नारायण सेवा , आमजनों के हित के लिए निरंतर करता रहूंगा काम – आशीष माना ठाकुर

एक वर्ष से पूरी दुनिया में मंडरा रही कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी ने विश्व के अनेक देशों को आर्थिक एवं शारिरिक रूप से झंझोड़कर रख दिया है और पूरे एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी कोविड 19 जैसी बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पाया है और साथ ही सिवनी जिले में कुछ समय पूर्व भूकंप के झटकों से सारा जिला कांप गया था जिससे डर का वातावरण आमजन मानस में बना हुआ था ।

वो कहते हैं ना जब विषम परिस्थितियों में कोई सहारा न हो विश्व में संकट के बादल छाए हुए हों तो हमें ईश्वर की आराधना और प्रार्थना करना सिखाया गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए । प्राकृतिक विपदाओं से हम सबको सुरक्षित रखने के लिए युवा समाजसेवी आशीष माना ठाकुर के द्वारा किदवई वार्ड के मंदिरों में हनुमान चालीसा सुंदरकांड एवं भजन का आयोजन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था आशीष माना ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को गंगानगर माँ जगदंबा मंदिर में कार्यक्रम संपन्न हुआ था, द्वतीय चरण 20 फरवरी द्वारकनागर गली नम्बर 2 शिव मंदिर में सुंदरकांड हनुमान चालीसा का आयोजन संपन्न हुआ था । और तृतीय चरण 23 फरवरी गली नम्बर 4 हनुमान मंदिर में कार्यक्रम संपन्न हुआ था और चतुर्थ चरण में 27 फरवरी फ़िल्टर ग्राउंड हनुमान मंदिर में सुंदरकांड हनुमान चालीसा भजन संगीत एवं कार्यक्रम में आये हुए भक्तजनों को भंडारा करवाकर एवं हनुमान चालीसा की पुस्तक भेट कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दूबे,आजीवन सहयोगनिधि के जिला प्रभारी संजीव मिश्रा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती जंघेला ,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया ,भाजपा नेता अजय डागोरिया, पार्षद किदवई वार्ड उर्मिला भारद्वाज भाजपा नेता शिव सनोडिया, दिनेश काँगड़े ,भाजपा महिला मोर्चा नेत्री निशा नाग सहित भक्तजन उपस्थित हुए इन आयोजनों में ईश्वर की भक्ति में लीन समस्त भक्तजनों द्वारा समाज को बुराइयों से दूर होने सभी निरोगी रहें स्वस्थ रहें प्रत्येक आमजन धन ,वैभव यश कीर्ति से परिपूर्ण रहें ऐसी कामनाएं की गई। और साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम हो जाने के उपरांत युवा समाजसेवी आशीष माना ठाकुर एवं सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण के आस पास का कचरा भी साफ किया गया ताकि हम और हमारा जिला साफ और स्वच्छ रहे । आशीष माना ठाकुर द्वारा इन आयोजनों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले भक्तजनों को आमजनों का आभार व्यक्त किया गया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *