वेटरन्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता सभी खिलाड़ियों को मानना होगा समिति का निर्णय। 10 मार्च को वेटरन्स टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. इस प्रतियोगिता में 40 या उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी ही शामिल हो सकेंगे ।।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि सन् 1976 व उससे पहले जन्म लिये 4 खिलाड़ी को टीम में खिलाना अनिवार्य है जबकि अन्य खिलाड़ी सन 1977, 78, 79 के खेल सकते हैं. इसी तरह 1980 में जन्म लिया सिर्फ एक खिलाड़ी ही खेल सकता है।।
अजय मिश्रा द्वारा बताया गया है कि खिलाड़ियों को जन्म की प्रमाणिकता मार्कशीट के आधार पर होगी. प्रत्येक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मार्कशीट की फोटोकॉपी देना और ओरिजनल दिखाना अनिवार्य होगा ।।
आयोजकों द्वारा बताया गया है कि टूनामेंट जिला स्तरीय होगा. टीमों को समय पर मैदान में उपस्थित न होने पर उस टीम के ओवर कम किये जा सकते हैं. 10.आपत्ति लेने वाले कप्तान को पर प्लेयर 500 रूपये की राशि जमा करना होगा. आपत्ति सही पाये जाने पर टीम को हारा माना जायेगा और अगले मैच में उस खिलाड़ी के बिना टीम खेल पायेगी । अंपायर से अनावश्यक वाद – विवाद करने पर संबंधित खिलाड़ी को प्रतिबंधित किया जा सकता है । मैच की दोनों पारी में नई बाल दी जायेगी । मैच हल्की ग्रीन टेनिस बाल से होंगें. 14. किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ प्रोटेस्ट मैच के चलते ही मान्य होगा । किसी विवादित स्थिति में कोई टीम मैदान के बाहर जाती है । तो समिति उस टीम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रतियोगिता के बाहर कर सकती है । समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।।