जिले के 75 प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाई मनमानी फीस, जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस

किताबों और यूनिफॉर्म के लिए विशेष दुकानों से खरीदी का दबाव

सिवनी:

जिले की प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एक्शन में दिखाई दे रहे हैं शिक्षा विभाग में कलारूप अपनाते हुए जिले के प्राइवेट 75 स्कूलों को बनवाने ढंग से फीस बढ़ाने के कारण नोटिस जारी किया है जाट समिति के वाचक निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में कहीं कमियां पाई गई जिसके बाद रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी में सभी स्कूलों को नोटिस जारी का एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में बिना अनुमति फीस में वृद्धि की है सभी प्राइवेट स्कूल स्कूल यूनिफार्म और स्कूल की किताबों को खरीदने के लिए अभिभावक पर अंदरूनी तौर पर दबाव बनाते हैं जिले की कई प्राइवेट स्कूल है जिनकी किताबें और यूनिफॉर्म कुछ विशेष दुकानों पर ही मिलती है इन दुकानों में किताबों की कीमत प्रिंट रेट के आधार पर दी जाती है जिसके कारण ₹2 की चीज 200 की हो जाती है जिससे अभिभागों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

जिले में भ्रष्टाचार के कारण इन प्राइवेट स्कूलों में अपना एक यूनियन बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए मनमानी करने का नया रास्ता ढूंढ लिया है सरकारी तंत्र भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को नहीं रोक पा रहे हैं शिकायतें होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूल पर लगाव नहीं लगाई जाती सूत्र बताते हैं की शिकायत होने पर सरकारी रिश्वत खाकर शिकायतों को शिथिल कर देते हैं जिस कारण प्राइवेट स्कूल मनमानी करने पर सरकारी विभाग से डरते नहीं है ।

इन स्कूलों ने फीस बढ़ाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां

सेंट फ्रासिंस ऑफ असीस स्कूल सिवनी, अरुणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी, मॉर्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी, मिशन इंग्लिश स्कूल सिवनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर बारापत्थर सिवनी, पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय बादलपार, अवाकेन पब्लिक स्कूल पीपरवानी, विद्या भूमि इंग्लिश स्कूल खवासा, सरस्वती शिशु माध्यमिक शाला पीपरवानी, स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर बेलपेठ, पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय प्राथमिक शाला चक्कीखमरिया, सरस्वती शिशु मंदिर चक्कीखमरिया, न्यू ग्रीन वेली एकेडमी धोबीसरा, डिवाइन लाईट टेक्नो विद्यालय घंसौर, सरस्वती आदर्श विद्या मंदिर केदारपुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घंसौर, गुरूकुल पब्लिक स्कूल बरघाट, सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कूल बरघाट, सरस्वती ज्ञान मंदिर बरघाट, श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट, सरस्वती ज्ञान स्थली बरघाट, सरस्वती शिशु मंदिर खारी, पंचशील मॉडल स्कूल मलारा, सरस्वती शिशु मंदिर ताखलाकलां, सरस्वती शिशु मंदिर जनमखारी, सरस्वती ज्ञान स्थली धारनाकलां, जीनियस एमपायर स्कूल पौनारकलां, सरस्वती शिशु मंदिर खामी, सरस्वती शिशु मंदिर केसला, ज्ञानदीप कान्वेंट स्कूल धनौरा, गौण्डवाना आदर्श विद्या मंदिर धनौरा, श्री दिगम्बर जैन स्था गुरु धनौरा, विद्याश्री ज्ञानोदय पीठ धनौरा, श्रीविद्या सागर हाईस्कूल धनौरा, वॉन न्युमन पब्लिक स्कूल धनौरा, सरस्वती शिशु मंदिर सुनवारा, सर्वोदय उमावि लखनादौन, वन्डर वर्ल्ड उमावि लखनादौन, बचपन प्ले पब्लिक उमावि केवलारी, श्री वेदज्ञान पब्लिक इंग्लिश /हिन्दी मीडियम स्कूल परासपानी, दीपज्योति पब्लिक उमावि केवलारी, सरस्वती शिशु मंदिर केवलारी, वसुंधरा संस्कार निकेतन केवलारी, श्री गुरुकुल स्कूल खामी उगली, द आक्सफोर्ट रायल सेंट मेरी कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल उगली, मैमोरी एलील स्कूल उगली, विवेकानंद विद्या मंदिर सरेखाकलां, सरस्वती शिशु मंदिर उगली, प्रतिभा प्रगति विद्यालय खापाबाजार, आशादीप स्कूल खैरापलारी, सरस्वती शिशु मंदिर खैरापलारी, सरस्वती शिशु मंदिर लोपा, सूर्योदय विद्या मंदिर खैरापलारी, नव जागृति गोरखपुर, फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल चमारीखुर्द, सरस्वती शिशु मंदिर भीमगढ़, कैरियर पब्लिक स्कूल छपारा, सरस्वती ज्ञान मंदिर छपारा, सिटी ऐजिल पब्लिक स्कूल छपारा, श्री आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर छपारा, सर्वोदय कान्वेंट स्कूल छपारा, आंनदम सेट्रेल पब्लिक स्कूल छपारा खुर्द, सरस्वती शिशु मंदिर बर्रा, सन राईस स्कूल छपारा, तथागत पब्लिक स्कूल सिवनी, मिशन उमावि छपारा, आदर्श ज्ञानोदय विद्या मंदिर छपारा, ज्ञान दीप विद्या मंदिर अंजनिया, आर्दश विद्या मंदिर भीमगढ, उत्कृष्ट ज्ञानोदय विद्या मंदिर प्रतापगढ और ग्लोबल कॉन्वेट स्कूल चमारी खुर्द आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *