कोतवाली पुलिस ने दो गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से 4 किलो 70 ग्राम गांजा जप्त
सिवनी
जिले में लंबे समय से नशा के मादक पदार्थ का व्यपार फल फूल रहा है जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 70 ग्राम गांजा जब्त किया है।

घटना :
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति ग्राम लुघरवाडा में नशीला पदार्थ बेचने की फिराख में है सूचना मिलने पर पुलिस ने 23/02/25 की रात लूघरवाड़ा Acting घाट के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास भारी मात्रा में गांजा ( 4 किलो 70 ग्राम ) पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की।
गांजा तस्कर :
- संतोष यादव (38 वर्ष) निवासी मढी, थाना आदेगांव
- टीकाराम नेमा (34 वर्ष) निवासी ग्राम डांगावनी, थाना आदेगांव।
जब्त सामग्री:
- 4 किलो 70 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹40,000/-)
- मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000/-)
- नगद ₹1,320/-
पुलिस टीम:
कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू की है इस कार्रवाई में सिवनी कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी सहित उप निरीक्षक राहुल काकोडीया, संजीव, रामकुमार सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अशोक यादव एवं अन्य पुरस्कारों में शामिल रहे ।।