उत्तरा वन मंडल की रेंज में संदिग्ध अवस्था में तेंदुए का शव मिलने से मची हड़कंप, ग्रामीणों में वन्य जीव की दहशत
वन्य जीवों के आपसी संघर्ष का हो सकता है परिणाम
दूसरे वन्य जीव की तलाश जारी, हो सकता है गंभीर रूप से घायल

पन्ना
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के पन्ना रेंज के बहेरा बीट क्रमांक 456 में तेंदुए का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शौच के लिए जा रही महिलाओं को जंगल में एक तेंदुए का शव मिला था । जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई । सूचना मिलते ही वन विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके में पहुंच गई और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच में लग गई।
वन विभाग द्वारा आईटीवी मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत संभवत: दो वन्यजीवों के आपसी संघर्ष का परिणाम हो सकती है आशंका यह जताई जा रही है कि मृत तेंदुआ किसी बाघ या दूसरे तेंदुए से संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसके चलते उसकी मौत हुई है वन विभाग की टीम दूसरे अन्य वन्य जीव की तलाश भी कर रही है क्योंकि पूर्ण संभावना है कि वह जीव भी गंभीर रूप से घायल हो सकता है
वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर तेंदुए का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया में लग गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मालूम चलेगा की हकीकत क्या है ।।