ग्वालियर: तेज रफ्तार के कहर से बड़ा हादसा, 4 की मौत, 10 गंभीर घायल

ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें आदिवासी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

घटना का विवरण

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण आदिवासी वनौषधि शतावरी की फसल को बेचने के लिए शहर आ रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली में 31 सहरिया आदिवासी सवार थे। तेज रफ्तार में ड्राइवर के अचानक मोड़ लेने से ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।

मौके पर प्रशासनिक अमला सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर में घायलों का हाल जाना। विधायक ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, घायलों के इलाज के लिए ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है।

एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायलों की हालत नाजुक

हादसे में घायल लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई घटनाओं पर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और घटना की पूरी तहकीकात जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *