नैनपुर मे आज मनाया जाएगा विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस
नैनपुर- भगवान श्री कृष्ण के प्रकट दिवस वर्ष 1964 में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संघ के पूज्य गुरूजी की प्रेरणा से और देश के सभी पंथों के प्रमुखों, प्रमुख संतों की सहभागिता से विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना मुम्बई के पवई नामक स्थान पर संदीपनी आश्रम में हुई पिछले 60 वर्षों से इसे स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
विश्व हिन्दू परिषद जिला मंडला के प्रखंड नैनपुर में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के 60 बर्ष पूरे होने पर हिन्दू सम्मेलन हिन्दू एकत्रीकरण नगर पालिका वार्ड नंबर 11 में स्थित मंगल भवन में रखा जा रहा हैं। कार्यक्रम में पूज्य संत भागवत रत्न आचार्य श्री दिवाकर कार्य क्रम कि अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे मुख्य वक्ता विहिप अरविंद तिवारी जी के द्वारा किया जाना है। मुख्य अतिथि अशोक नाटक होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र पांडे ढील सिंह झरिया और राजकुमार राठौर रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य चौराहों पर फ्लेक्स और होल्डिंग के माध्यम से आमजन को सुचित किया जा रहा है। प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी सत्संग मंत्री नीरज नामदेव व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक हिंदू भाइयों बहनों को आने का आग्रह किया है।