निराश्रित मवेशी, जानवरों से यात्री और वाहन चालक परेशान
स्थानीय प्रशासन निर्देशों का नहीं कर रहा पालन, हांका गैंग निष्क्रीय

नैनपुर 

नैनपुर नगर के चौक, चौराहों में निराश्रित मवेशियों, बकरे, बकरियों का जमघट लग रहा है। जिससे आम जन के साथ वाहन चालको को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मूक जानवरों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, लेकिन नगर प्रशासन अपना दायित्व की जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। बार-बार अवगत करान के बावजूद नगर का हांका गैंग सक्रिय नही दिख रहा है। जिससे आमजनों के साथ वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

बताया गया कि विगत दिवस प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के सड़क, चौक चौराहों में निराश्रित मवेशियों के निराकरण के लिए समीति गठित की गई है, और इस समिति के नियमो के आधर पर जिला प्रशासन ने भी निराश्रित मवेशियों पर शिकंजा कसते हुए सख्त आदेश दिए गए। जिसमें कहां गया था कि निराश्रित मवेशी यदि चौक, चौराहों या सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड में पाए जाते हैं तो मवेशी मालिको के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई समुचित कदम नही उठाया जा रहा है। इससे लगता हैं की नगरीय प्रशासन को प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई टीम का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *