ग्वालियर
पेड़ पर लटका मिला 57 वर्षीय अधेड़ का शव
शताब्दी पुरम निवासी तीरथ सिंह चाहर के रूप में हुई मृतक की पहचान,
मालनपुर की कैडबरी फैक्ट्री से मृतक ने कुछ दिनों पूर्व लिया था वीआरएस,
शव मिलने की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस,

मृतक के शव को पेड़ से उतर कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया,
आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड करने की आशंका,
गोले का मंदिर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,
दो जवान बच्चों की शादी के लिए कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे मृतक,
एक बच्ची की पूर्व में कर चुके हैं शादी,
एक पुत्र और एक पुत्री अभी शादी लायक,
गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के कतारे फार्म हाउस की घटना।