वन कर्मचारियों ने सागौन का अवैध परिवहन पर की कार्रवाई, की जाएगी राजसात की कार्रवाई
मंडला . परिक्षेत्र जगमंडल में विगत दिवस रात्रि गश्त के दौरान सागौन का अवैध परिवहन करते 12 नग सागौन की सिल्ली पकड़ी गई है। अवैध सागौन की लकड़ी की जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वाहन पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार विगत दिवस वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध तूफान वाहन क्रमांक सीजी 04 टी 7567 से सागौन का अवैध परिवहन करते हुए बीट खर्राझर के क्षेत्र में वन विभाग स्टाफ द्वारा 12 नग सागौन सिल्ली पकड़ी गई। वनोपज और वाहन को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है।
बताया गया कि अवैध वनोपज और परिवहन में संलिप्त वाहन पर प्रकरण पंजीबद्ध कर राजसात की कार्यवाही के लिए उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल सामान्य को प्रेषित किया गया। कार्यवाही में वन चौकी प्रभारी शिव कुमार उइके, परिक्षेत्र सहायक सिमरिया कमल सिंह धुर्वे, परिसर प्रभारी खर्राझर प्रदीप भाण्डे, परिसर प्रभारी बघरोड़ी मिल सिंह तेकाम, परिसर प्रभारी पौड़ी रामलाल हरदहा एवं सुरक्षा श्रमिक बिरसिंह धुर्वे एतुलाल मरकाम का विशेष सहयोग रहा।