सिवनी
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में गैस से भरा टैंकर पलने से आसपास के रहवासियों में हड़कम्प मंच गया । जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम गोपालगंज के बाईपास चौक के पास बड़ा हादसा हो गया ।

जानकारी के अनुसार बीती रात्री LPG गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ।
गोपालगंज के बाईपास चौक के पास गैस से भरे टैंकर पलट जाने के कारण ग्रामीण दहशत आ गए। इस दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई ।

घटना के लगभग 16 घंटे के बाद दोपहर को किसी तरह गैस के टैंकर को हाईवे से हटाया गया । तभी यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर में 17 मीट्रिक टन LPG गैस भरी हुई थी । इस हादसे में टैंकर चालक बुधमान सिंह राजपूत 31 वर्ष की निवासी ग्राम रमखिरिया जिला अशोक नगर की घटना स्थल में ही मौत हो गईं। ओर हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

घटना के बाद लखनवाड़ा पुलिस यातायात पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा । पुलिस ने घटना की सूचना टैंकर मालिक व LPG गैस से संबंधितों को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर है स्थिति पर काबू कर लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि यदि घटना में टैंकर फट जाता तो पूरा ग्राम गोपालगंज क्षेत्र इनकी चपेट में आ जाता। हाईवे से टैंकर को हटाने के दौरान बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए जबलपुर से LPG की फायर सेफ्टी टीम को बुलाया गया । सेफ्टी की टीम की मौजूदगी में टैंकर को हटाने की कार्यवाई की गई ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *