मण्डला


मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारत्मय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं श् प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।

इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मण्डला, सरदार पटेल कॉलेज मण्डला, मा0शाला बड़ी खैरी, शासकीय रानी अवंती बाई उ0मा0 कन्या विद्यालय मण्डला, शासकीय हाई स्कूल पड़ाव, एन.के.एन. स्कूल मण्डला, ब्रेन चाईल्ड एकेडमी मण्डला, बेलवेदर विद्यालय मण्डला, महर्षि विद्या मंदिर मण्डला, निर्मला हा.से. स्कूल मण्डला, भारत ज्योति हा.से. स्कूल मण्डला, उपनगर महाराजपुर, ग्राम पौंड़ी की पहाड़ी, सहस्त्रधारा रोड में वन विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगभग दस हजार वृक्षो का रोपण किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को मोन्टफोर्ट विद्यालय मण्डला एवं शासकीय हाई स्कूल पड़ाव में भी वृक्षारोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जिन स्थलों पर पौधारोपण किया गया वहां पर विद्यार्थियों को संवैधानिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पीपल, नीम, बरगद के पौधे लगाना चाहिए। जिससे आक्सीजन प्रचुर मात्रा में प्राप्त होती है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। संवैधानिक कर्तव्यों के बारे में बताया कि हर भारतीय को संविधान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज व गान का सम्मान करना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम में जो संघर्ष हुआ हजारों नेशनल हीरो जो शहीद हुए व हमें स्वतंत्रता दिलवाई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *