नैनपुर – प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के सौजन्य से नगर की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला नैनपुर में मातृ पितृ विहीन छात्र/ छात्राओं को स्कूल बैग ,छाते कापी,पेन, चौक लेट,बिस्कुट का वितरण किया गया। और उन्हें नियमित शाला आने तथा मन लगाकर अध्यन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष जे पी साहू उपाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर सचिव एस बी यादव कोषाध्यक्ष, ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष , एस एस सोनी , एन आर बिसेन, एन के दुबे,दिलीप कुमार सिंह, जे एस ठाकुर, मुन्ना लाल ठाकुर, एम के राय, उर्मिला चौरसिया, सरला सोनी, माया हरदाहा, शाला परिवार से शडी के सिंगोर , निधी गुप्ता,उपस्थित रहे।