नैनपुर – नगर मे रोजाना आवारा पशुओ की तादाद बढ़ती नजर आ रही हे जिससे आयदिन कोई ना कोई हादसे हो रहे हे ।

हादसों मे या तो कोई व्यक्ति घायल हो रहा हे या पशुओ को अपनी जान हे हाथ धोना पड़ रहा हे आवारा पशुओ मे अधिकतर पशु ऐसे भी हे जिनके पालक भी हे परन्तु ना जाने किस कारण से ये अपने पशुओ को आवारा छोड़ देते हे ओर शाम होते ही अपने घर ले जाते नजर आते हे बोलने पर बवाल खड़ा करते हे कहते तुमको क्या हमारा पशु हे जिनसे ये बड़े हादसे हो रहे हे वही कल रात्रि सिवनी मंडला मार्ग भारत ज्योति स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने 3 गायों को टक्कर मार दी वही इस टक्कर से मौक़े पर ही 1 गाय की मौत हो गयी वही 2 गाय घायल हो गयी घायल गायों को समाजसेवीयों की मदद से ईलाज हेतु गौ शाला ले जाया गया वही मृत गाय का अंतिम संस्कार किया गया
नगर मे लगातार हो रही गौवंश की घटना का सबसे बड़ा जिम्मेदार पशु पालक हे जो अपने जानवरो को आवारा छोड़ देता हे जिससे ये हादसे हो रहे हे वही समाजसेवीयो ने प्रशासन से अपील की हे कि इन पालकों पर कड़ी कार्यवाही कि जावे ।।