नैनपुर
राष्ट्रीय उद्यान कान्हा को प्रसिद्धि दिलाने वाली व दुनिया को खुश करने वाले तीन शावको की मां नीलम टी-65 का चित्र बनाकर महर्षि विद्या मंदिर कक्षा आठवीं में पढऩे वाले छात्र विदित अग्रवाल ने बाघों के संरक्षण के लिए चित्र के माध्यम से उनकी सुरक्षा में योगदान देने के लिए आम नागरिकों से अपील की है।

इस चित्र को सर्वश्रेष्ठ मानकर राष्ट्रीय उद्यान कान्हा की डिप्टी डायरेक्टर अमिता केबी द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर इको क्लब द्वारा विदित अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ उपेंद्र शुक्ला एवं जिला पर्यावरण सदस्य आरके क्षत्री राष्ट्रीय हरित कोर योजना द्वारा विदित अग्रवाल को शुभकामनाएं दी है। छात्र विदित के माता पिता इंद्र कुमार एवं सीमा अग्रवाल अपने बच्चे को हमेशा समाज एवं प्रकृति की सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हैं जिससे प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में उनका भी योगदान रहे ।।