मण्डला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 11 अगस्त को मण्डला जिले के नगर परिषद बम्हनी बंजर में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर द्वारा हवाईपट्टी ग्वारा में आगमन करेंगे। आप इसके बाद तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने के बाद स्टेडियम ग्राउंड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी बंजर में आयोजित मुख्य सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के लिए शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास जारी करने के लिए संयुक्त कलेक्टर मण्डला ऋषभ जैन, भू-अभिलेख मण्डला अधीक्षक हीरालाल तिवारी एवं भू-अभिलेख की टीम, जिला शिक्षा केन्द्र मण्डला लेखापाल कमल चौरसिया की ड्यूटी लगाई गई है