नैनपुर – नैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सालीवाडा मंडला सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र नैनपुर में 2 पटवारी को एक चार चका ने टक्कर मार दी इस टक्कर से दोनों पटवारी बुरी तरह घायल गए एक के हाथ पैर फैक्चर है दूसरे को सर में चोट है वही रीवा भोपाल के ट्रेनी पटवारी बताए गए है ।

हर रोज कार्य के लिए अप डाउन करते है दोनों घायलों को जिला अस्पताल मंडला ले जाया जा रहा है वही तुरंत 108 नही मिल पाई तो सरकारी हॉस्पिटल सिविल अस्पताल की गाड़ी से मंडला भेजा गया सुचना मिलने पर नैनपुर तहसीलदार मौक़े पर पहुचे पुलिस ने गाड़ी जप्त कर कार्यवाही कर रही हे