मंडला
महान कवि संत तुलसीदासहिंदी साहित्य समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार श्रीरामचरितमानस के रचयिता महानकवि संत गोस्वामीतुलसीदास जी की
जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं गोंडी पब्लिक ट्रस्ट मंडला में आयोजित की जा रही है ।

11 अगस्त की शाम 6:30 बजे से भजन संध्या 12 अगस्त को
दोपहर 2:00 से नवमी से 12वीं तक के शालेय विद्यार्थियों की
वाद- विवाद, तुलसी पद गायन, मानस प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं
आयोजित होगी एवं पुरस्कार वितरण 13 अगस्त को श्री
रामचरितमानस पर व्याख्यान माला और 14 अगस्त को
वाद-विवाद 6:30 बजे से होंगे, जिसमें इच्छुक मानस प्रेमी
सहभागिता कर सकते हैं समिति के प्रमुख विजय अग्रवाल,
ने मानस प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में तुलसी जयंती
समारोह में उपस्थिति की अपील की है।