मंडला – मंडला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुक्सर इन दिनों प्रशासनिक अनदेखी का शिकार बन रही है। यहां के सचिव और मोबेलाइजर दोनों की लगातार अनुपस्थिति ने पंचायत के कार्यों को ठप कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत भवन के अंदर पानी भरा हुआ है, जिससे स्थिति और भी विकट हो गई है। ग्रामीणों को पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, और उनकी समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ने ग्राम पंचायत खुक्सर के विकास कार्यों को ठप कर दिया है, और अब समय आ गया है कि प्रशासन जागे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करे।