मंडला – मंडला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी में संचालित शराब ठेकेदार के एक अंगरक्षक के पैर में सुबह सुबह अचानक गोली लगी ।
सूत्रों से जानकारी ने लाइसेंस गन से चली गोली से अंगरक्षक को घायल अव्यवस्था में उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया था ठेकेदार के अंगरक्षक मंडला के ग्राम कटरा में रह रहे थे वही मामला थाना मण्डला का बताया जा रहा है ।।