मण्डला
बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये पालकों को उनके बच्चों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में मण्डला विकासखण्ड के बीआरसी, बीएसी तथा जनशिक्षकों द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रत्येक शालाओं में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर शाला प्रमुखों की बैठक आयोजित कर उन्हें विस्तृत निर्देश प्रदान किये गये है।
जानकारी के अनुसार शालाओं के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन के पूर्व शिक्षकों द्वारा समक्ष में सभी बच्चों के हाथ साबुन से धुलाएं जा रहे हैं। नियमित नाखून की जॉच की जा रही है। पीएचई तथा पंचायतों के सहयोग से शालाओं में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छात्र छात्राओं को जलजनित बीमारियों से बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से समझाईश दी जा रही है। विद्यालय में होने वाली प्रार्थना के दौरान बच्चों को बताया जा रहा है कि पानी को उबाल कर पियें, किसी भी प्रकार की भाजी न खाएं। घर तथा आसपास सफाई रखें। कूलर, गमले, टायर, मटके आदि में एकत्र पानी को हटा दें। घर के आसपास यदि किसी गढ्ढे में पानी एकत्र है तो उसे तत्काल मिट्टी से भर दें। बच्चों से आग्रह किया जा रहा है कि स्कूल में बताई गई बातों को अपने घर एवं पास पड़ोस के लोगों से भी साझा करें। यदि परिवार या पड़ोस में कोई बीमार होता है तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र, कंट्रोल रूम, सरपंच, सचिव, कोटवार, रोजगार सहायक या शाला शिक्षक को दें।।