नैनपुर — राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की इमारत में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है।इस घटना में पाए गए तीन शवों में से दो शव महिलाओं और एक पुरुष के हैं।इस घटना के बाद इलाक़े में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं जहां ये घटना घटी है उस कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है.।जब इसकी इमारत में अचानक बाढ़ की तरह पानी भरा, उस वक़्त इसके बेसमेंट की लाइब्रेरी में कुछ छात्र मौजूद थे।इस इमारत में शनिवार शाम बारिश के बाद करीब 7 बजे पानी भरा और उसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने आकर फंसे हुए छात्रों और अन्य लोगों को निकालना शुरू किया।
मंडला जिले में भी लापरवाही पूर्वक संचालित हो रहे हैं कोचिंग सेंटर
मंडला जिले में शासन के नियमों का खुला उल्लंघन: हर मोहल्ले में खुल रहे कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा और सुविधाओं का अभाव
मंडला :- मंडला जिले एवं नैनपुर नगर में हर मोहल्ले में खुले कोचिंग सेंटर शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन सेंटरों के पास न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गई है।
अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर
शासन के निर्देशों के बावजूद, कई कोचिंग सेंटर बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं। ये सेंटर बिना किसी सरकारी मान्यता और नियमों का पालन किए बिना ही छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के अवैध संचालन से छात्रों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।
सुविधाओं की कमी
इन कोचिंग सेंटरों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। अधिकतर सेंटरों में पर्याप्त जगह, पंखे, लाइटिंग, और शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं होतीं। इसके अलावा, छात्रों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी ठीक से नहीं की जाती।
सुरक्षा के इंतजामों की कमी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इन कोचिंग सेंटरों में कई खामियां हैं। आग से बचाव के उपकरण, आपातकालीन निकासी मार्ग, और अन्य सुरक्षा उपायों की कमी के कारण छात्रों की जान को खतरा बना रहता है।
कुछ कोचिंग सेंटर के संचालक अपने कोचिंग सेंटर के नाम की लोगों वाली टी-शर्ट भी अपने सेंटर से देते हैं और कोचिंग पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को पहनकर आने को कहते हैं जिससे उनकी कोचिंग सेंटर का प्रचार-प्रसार हो सकें और कमाई भी मोटी हो सकें।
शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि ऐसे कोचिंग सेंटरों की जांच कर उचित कार्रवाई की जावें ।।