धड़ल्ले से चल रहा सटोरियों का कारोबार….
आखिर सट्टे पर कब होगी कार्यवाही……..
पान दुकानों की आड़ में जोरो से चल रहा सट्टा पट्टी का खेल
मंडला – नगर पालिका क्षेत्र में रेड क्रॉस के पास सट्टे का कारोबार खूब जमकर परवान चढ रहा है। जिसके चलते सट्टा खिलाने वालों और सट्टा खेलने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी से शहर में युवा पीढ़ी भी सट्टा बाजार में दिखाएं जाने वाले रंगीन सपनों के जाल में फंसते जा रहे। नतीजा यह होता है कि सट्टे के परिणाम को जानकर भी इस गलत लत में बड़े दलालो के जाल में फस जाते है, जिसके कारण कई घर परिवार बनने से पहले बिगड़ जाते है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बैठे मे सट्टे के बड़े दलाल क्षेत्र में अपनी नींव जमाकर लंबे समय से सट्टा बाजार में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। खासकर रेडक्रॉस चौराहा के पास खुलेआम सट्टे के काउंटर संचालित है एवं कुछ लोगों के द्वारा रेड क्रॉस के पास घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिखी जाती है जिला पंचायत के पास मेन रोड पर धड़ल्ले से काउंटर खोलकर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है पड़ाव मे एसबीआई बैंक के पास सट्टे का काउंटर खोला गया है मछली मार्केट एवं सब्जी मार्केट मे पांच-छह लोगों के द्वारा दिन दहाड़े लंबे समय से सट्टा पट्टी लिखी जा रही है
इन इलाकों में बड़े पैमाने पर सट्टा पट्टी का खेल जोरो पर चलने के कारण कई बड़े बुकी अपना जाल फैला कर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। वहीं खासकर पान दुकानो की आड़ में यह कारोबार निरंतर जारी है। यहां रोज हजारों लाखों के दांव लगाए जाते हैं। इस दांव में बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग लिप्त है। जिस तेजी से सट्टे का बाजार हर उम्र के तबके में बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन रोकथाम नहीं कर पा रही हैं। पुलिस सट्टे के खिलाफ सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती है। जबकि बड़े रसूखदार सट्टे के दलालो पर पुलिस की नजर नही पड़ती है। जिसके कारण चारो ओर सट्टे का करोबार बढ़ रहा है।।