ग्वालियर में बीएसएनल के रिटायर्ड सबडिविजनल अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है,शातिर ठगों ने बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख 96 हजार रुपये की ठगी कर डाली,ठगों ने पहले टेलीग्राम पर घर बैठे रेटिंग का झांसा दिया,फिर अपनी बातों में उलझा कर टेलीग्राम पर डाटा टास्क में बिटकॉइन परचेज सेल का तरीका बताया,इसके जरिये मुनाफे की छोटी राशि भी भेजी गयी,ऐसे में खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत रिटायर्ड कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच से की,जिसपर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर में रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर्ड सब डिविजनल अधिकारी राकेश द्विवेदी को टेलीग्राम एप पर बिटकॉइन कंपनी का मैसेज आया और बताया गया कि उनकी कंपनी वर्क फ्रॉम होम के जरिए अच्छा खासा मुनाफा देती है यह जब भी पार्ट टाइम की जा सकती है, राकेश द्विवेदी यह समझ नहीं पाए की जहां से उन्हें मैसेज आ रहे हैं वह शातिर ठग है, ऐसे में थोड़ी सी सूझबूझ की कमी के कारण वह ठगों के दिये लालच में आ गए। ठगों ने उन्हें भेजी गई लिंक पर 5 स्टार रेटिंग का टास्क दिया औऱ शुरुआत में अच्छा खासा मुनाफा भी दिया, ऐसे में जब जॉब पर विश्वास हो गया तो ठगों ने उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए एक एप इनस्टॉल कराया,फिर उनसे 14 लाख 96 हजार का इन्वेस्टमेंट करवा दिया, लेकिन टास्क पूरा होने पर जब रुपये खाते में मुनाफे के साथ वायस नही आये तब खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और ग्वालियर क्राइम ब्रान्च में अज्ञात ठगों की शिकायत की, फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *