सिवनी

जिले में दबंग के हौसले काफी बढ़ गए हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला सिवनी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथनापुर का जहां पर हथनापुर ग्राम के एक रसूखदार छब्बीलाल सनोडिया ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है ।

जब उस जगह परकोलेशन टैंक बनाया गया तो दबंग के द्वारा इसका विरोध किया गया और ग्राम पंचायत की झूठी शिकायत तहसीलदार और कलेक्टर को कर दी गई की परकोलेशन टैंक फूटने की वजह से उसकी फसलों को क्षति पहुंची है जबकि नजारा ही कुछ और है परकोलेशन टैंक उनके द्वारा फोड़ा गया और सरकारी जगह पर भी अतिक्रमण किया गया जिसको लेकर ग्राम पंचायत हथनापुर के सरपंच शंकर लाल दहिया के द्वारा एक आवेदन लखनवाड़ा थाना प्रभारी के नामें सोपा गया।

सरपंच ने आवेदन में बताया कि मनरेगा योजना से निर्माणाधीन पर्कुलेशन टैंक की मेड को ग्राम के दबंग व्यक्ति छब्बीलाल सनोडिया पिता नकुल सनोडिया के द्वारा परकोलेशन टैंक की मेड को फोड़ा गया है और क्षति मुआवजा की मांग ग्राम पंचायत से की जा रही है जिसके एवज में उसके द्वारा सिवनी कलेक्टर एवं तहसीलदार को झूठी शिकायत भी की गई है जबकि छब्बीलाल सनोडिया के द्वारा सासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर फसल बोई गई है उन्होंने थाना प्रभारी लखनवाड़ा से मांग की है कि ऐसे दबंग व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *