मण्डला 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० के०सी० सरोते ने जानकारी दी कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन किया जा रहा है एवं नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेन्टर एनएचएसआरसी के तहत प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं का एनक्यूएएस, एनएबीएल नेशनल क्वालिटी अस्योरेंस स्टेंडर्ड के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। जिले की कुल 18 संस्थाओं को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेशन प्राप्त किया जा चुका है। साथ ही आकांक्षी विकासखण्ड मवई का आयुष्मान आरोग्य मंदिर एच0डब्ल्यू0सी0 मेढ़ा एवं एच0डब्ल्यू0सी0 मोतीनाला को सर्टिफिकेशन प्राप्त किये जा चुके हैं।
इसी तारतम्य में जिले की सुदूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए 8 जुलाई एवं 9 जुलाई 2024 को राष्ट्र स्तरीय टीम डॉ. मनोज झा, माइकोबायोलाजिस्ट एवं डॉ. वंदना सहनी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ नई दिल्ली द्वारा निरीक्षण किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 9 विभागों एवं 8 इंडीकेटर के तहत राष्ट्रीय मानकों को पूर्ण कर संस्था द्वारा 92 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुई एवं 22 जुलाई 2024 को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *