मण्डला 

आपको बता दें की- सावन सोमवार का हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं में अलग मायने हैं- यह भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र महीना भी है- और आज सावन सोमवार का दूसरा दिन है- इस साल सावन सोमवार-22 जुलाई से शुरू हो चुका है- बताते चलें की भोले बाबा के भक्तों ने पहले सावन का व्रत पूरे विधि- विधान के साथ संपन्न किया और अब दूसरे सोमवार पर भी मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ पूजा के लिए पहुंच रही है ।

वहीं आज उज्जैन में बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे- सावन की दूसरी सवारी में भगवान महाकाल के दो रूप- चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में देंगे दर्शन- इसके साथ ही-350 पुलिस जवानों का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा- वहीं छिंदवाड़ा के आदिवासी लोक कलाकार प्रस्तुति भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *