बॉयज क्लब और साइनिंग टीम पहुंची सेमीफाइनल में

सिवनी बॉयज किंगफिशर और विजय राजेन्द्र 11 के लीग मुक़ाबले कल

सिवनी

जिले के बड़ा मिशन स्कूल ग्राउंड में चल रहे SPL क्रिकेट टूर्नामेन्ट रोमांच से भरा रहा । आज लीग के तीन मुकाबले खेले गए जिसमे आसिफ पटेल की शानदार कप्तानी में बॉयज क्लब ने यलगार क्लब शाइनिंग विल्स दोनो को रोमांचकारी मैचों में हराया वही शाइनिंग ने यलगर क्लब पर पूरे सीज़न की बड़ी जीत हासिल आज शाईनिंग ने निर्धारित 10 ओवर में 18 के स्कोर से 180 रन बनाए जो SPL का रिकार्ड है।।

सुपर सिक्स राउंड का आज का पहला मैच यलगार क्लब और बॉयस क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर यलगार क्लब में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नीरू की शानदार 31 की पारी के चलते निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाए जवाबी पारी खेलने उतरी बॉयस क्लब की टीम अशफाक की शानदार 44 रन की पारी के सहारे 5 विकेट से विजयी रही।।

आज का दूसरा मैच यलगार क्लब और साइनिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर साइनिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें क्षितिज के 38 और बंटी के 38 रन का योगदान रहा जवाबी पारी खेलने उतरी यलगार क्लब की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई और इस तरह साइनिंग टीम 87 रन से विजय रही ।।

आज का तीसरा मैच शाइनिंग टीम और बॉयज क्लब के बीच खेला गया इसमें बॉयज क्लब 3 रन से विजय रही टॉस जीतकर साइनिंग टीम ने क्षेत्र क्षण करने का निर्णय लिया पारी खेलने उतरी वॉइस क्लब टीम ने 101 रन बनाए बहुत ही रोमांचक इस मुकाबले में आखरी बॉल पर बॉयज क्लब जीती।।

आज SPL मंच पर संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदां मिर्ज़ा मैडम रिटायर्ड DSP मिर्ज़ा साहब सिवनी राजनीति के संतोष नगपुरे जी न्यूज 24 के जिला संवाददाता दिनेश ठाकुर सिवनी के बिल्डर रिज़वान खान रिंकू गहलोत अवधेश बघेल मंच पर खिलाड़ियों के हौसला अफ़ज़ाई के लिए पहुचे।।
कल 24 जनवरी को होंगे सिवनी बॉयज किंगफिशर और विजय राजेन्द्र 11 के लीग मुक़ाबले होंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *