अवैध मदिरा निर्माण पर सतत जारी है कार्यवाही
बड़े एवं छोटे ड्रमों, प्लास्टिक की बोरियों व मटको में अवैध महुआ लहान कुल मात्रा 2130 किलोग्राम तथा 25 लीटर अवैध महुआ मदिरा जप्त
जप्त की गई सामग्री की कीमत लगभग रू 01,10,250/- एक लाख दस हजार दौ सौ पचास

सिवनी
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदासफटिंग के निर्देशन में जिले में लगतार अवैध शराब निर्माण परिवहन एवं भंडारण में लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग एवं कान्हीवाड़ा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कान्हीवाड़ा क्षेत्र के सर्राई टोला कोंगोराजा जंगल व नदी किनारे के सवेंदनशील इलाको में दबिश दी गई। जहाँ बड़ी मात्रा में बड़े एवं छोटे ड्रमों, प्लास्टिक की बोरियों व मटको में अवैध महुआ लहान कुल मात्रा 2130 किलोग्राम तथा 25 लीटर अवैध महुआ मदिरा जप्त कर नष्ट किया गया। जप्त की गई सामग्री की कीमत लगभग 1,10,250 रुपये है तथा अवैध शराब निर्माण के 5 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम तहत दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में दल प्रभारी श्री विजयसेन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री हसन गोहिया, आबकारी आरक्षक श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री किशोर गुप्ता, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी, मुकेश अहिरवार, विशाल चौबितकर, आंनद मरावी, व्यासनारायन शर्मा तथा कान्हीवाड़ा पुलिस स्टाफ से प्रधान आरक्षक श्री चौकसे, श्री सुशील त्रिपाठी, महेश ठाकरे, दिनेश मखरे, पराग रहांगडाले एवं मनोज मिश्रा रहे।