मंत्री संपतिया उइके ने नैनपुर में आयोजित स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित किया


प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उयके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत संपूर्ण देश में स्वच्छता का संदेश दिया है।

उन्होंने इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया कि निरोग व स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन में अति आवश्यक है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को होटल वेदांता नैनपुर में नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री संपतिया उइके के आगमन पर उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का सुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष मंजूलता वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि नगर पालिका नगरीय क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम के लिए साफ सफाई का पूरा प्रबंध करती है। जिससे नगरीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की बीमारियां न फैले और नगरवासी स्वस्थ व सुरक्षित रहें। उन्होंने नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे साफ सफाई जल प्रबंध, बिजली सहित किए जा रहे समस्त कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने नगर पालिकाओं को विकास कार्यों को बेहतर और सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने को कहा। जिससे नगर पालिका को पूरे देश में स्वच्छता के लिए उचित स्थान मिल सके। इसके लिए नगर पालिकाओं को विकास कार्यों के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोग स्वच्छता के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्राप्त निर्देशों का अपने नगर पालिका में जाकर इसका पूर्ण रुप से पालन करेंगे। उन्होंने नगर पालिका नैनपुर के विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी क्षेत्र में परिवर्तन करने को कहा। जिससे सफाई कर्मी भी नई ऊर्जा के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यशाला में मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिले से पहुंचे नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *