नैनपुर

नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा स्वच्छता समग्र क्षमतावर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वार्ड क्र0-02 स्थिति हॉटल वेंदात इन में किया गया। जिसके प्रथम चरण अंतर्गत अभिनय गर्ग (PIU मेंबर) जबलपुर के द्वारा सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मण्डला, डिण्डौरी व बालाघाट जिले की निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ० लक्ष्मण सिंह सारस द्वारा माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजज्जवलन कर किया गया।

इसके पश्चात सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत नगरपालिका द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित आगन्तुकों को स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छता के प्रति सहभागिता बढ़ाये जाने हेतु शपथ दिलायी गई। निर्धारित समय सारणी अनुसार जनप्रतिनिधियों व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के संबंध में उद्बोधन प्रस्तुत किया गया उद्बोधन में स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत विगत वर्ष प्राप्त रैंकिंग में सुधार करने एवं आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में श्री अभिनय गर्ग (PIU मेंबर) जबलपुर द्वारा उपस्थित निकाय के प्रतिनिधियों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गतिविधियों जैसे कम जनसंख्या वाले निकायों में सुचारू अपशिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्कीकरण में आने वाली प्रमुख समस्यायें, नागरिकों से समन्वय के दौरान आने वाली प्रमुख समस्याएँ अपशिष्ट संग्रहण प्रणाली को सुदृढ बनाने, मानव संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं की दक्षता बढाने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आधारभूत 2.0 की जानकारी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में संभागीय प्रदर्शन और नगर परिषदों की रैंकिंग निकाय व अंर्तविश्लेषण, स्वच्छ भारत मिशन/स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु लक्ष्य एवं रणनीतिक समाधान हेतु प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभव साझा करने, निकाय स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन में आने वाले चुनौतियों एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष संजूलता वैष्णव, पार्षद निशा चंद्रौल, राजाराम शर्मा, नितिन ठाकुर, करन सिंग इनवाती, मोहितकांत झारिया, लक्ष्मी परते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मलाजखण्ड दिनेश बाघमारे, मंच संचालक शंकरदयाल वाजपेयी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बालकिशन खण्डेलवाल, स्वच्छ भारत मिशन एम्बेसडर सत्येन्द्र तिवारी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शंकर सायरानी, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार चौरसिया, अभिनय गर्ग (PIU मेंबर) जबलपुर, निकाय प्रतिनिधि एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *