नैनपुर
विगत कुछ दिनों से वनी क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में जंगली जानवरों की दस्तक की खबरें सुर्खियों में थी। जिसकी पुष्टि नैनपुर ग्राम पंचायत गोझी में तीन पशुओ को अपना शिकार बनाये जाने इन की घटना से हुई है। बतया जा रहा है कि गौझी ग्राम में एक जंगली जानवर ने कृषको की तीन गायो को अपना निवाला बना लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गोझी निवासी कृषक रामकुमार पिता नोखेलाल लोधी, भूपत पिता चुरामन लोधी, लखन पिता सखाराम वर्मा की गायों को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया।
कृषकों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह समीपी वन क्षेत्र सिद्ध बाबा झोड, भिम्मा नाला के आसपास अपने मवेशियों को वे चराने ले जाया करते थे। लोगों का कहना है कि जंगल में इन दिनों शेर ने दस्तक दे रखी है। अनेकों बार पेरो के निशान जंगल मे देखे गये है। प्रतिदिन की तरह गांव के सभी पालतू मवेशियो को चरवाहा समीपी जंगल में ले गया था। शाम को तीन गाय लोटते समय घर नहीं लोटी। जिसकी जानकारी चरवाहे ने घर मालिको दिया। दूसरे दिवस गाय मालिको व चरवाहे ने जंगल में गायों की तलाश की तब उन्हें जंगल में अलग अलग स्थानों पर तीनों गाय मृत मिली। तीनों गायो को किसी जंगली जानवर ने अपना निवाला बना लिया था। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मोके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर मुआवजा कार्यवाही प्रस्तावित की। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियो ने बताया की उक्त घटना को देखकर ये पुकता हो गया हे कि शेर ने ही गायों का शिकार किया है। वही वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने कि लिए कहा हे ।।