नैनपुर
देहात के किसी गांव से आए परिजन ने सिविल अस्पताल मे जमकर हंगामा मचाया ,बताया जा रहा हे की परिजनों के द्वारा मरीज को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया था नैनपुर,मरीज के परिजन सिविल अस्पताल नैनपुर में इस बात का गुस्सा उतार रहे थे की समय मे 108 भी नहीं मिली और लगातार 181 को कॉल कर रहे थे,फिर निजी साधन से मरीज को अस्पताल लाए गया ,जब तक वो शांत हो गया था, पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वो विडियो बनाते समय पुलिस से उलझ पड़े बमुश्किल शव लेकर घर रवाना हुए,इसी तरह ग्राम सुभरिया में हुए सड़क घटना मे अमाही निवासी जिस को सर में घातक चोट थी उस को भी नहीं 108 की मदद नहीं मिल पायी ,1 घंटे बाद मरीज को 108 से मंडला भेजा गया क्युकी हालत नाजुक थी ,वही ऐसे मामलो को देखते हुए सिविल अस्पताल नैनपुर में बल बढ़ाए जाने की जरूरत हे