इंदौर में फर्जी निरीक्षक पकड़ा वर्दी पहनकर झड़ रहा था रोब पुलिस ने की कार्रवाई, हम्मल को सड़क पर मारी थी टक्कर

हमाल को वर्दी पहन कर डरा धमका रहा था

लसूडिया पुलिस द्वारा की गई है पूरे मामले में कार्रवाई, गणेश परमार नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, सीआरपीएफ में था पूर्व में पदस्थ

इंदौर में अपनी भाई की सरकारी वर्दी पहन कर रोब झाड़ने वाले नकली निरीक्षक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और उसके बाद उसका अस्पताल में मेडिकल चेकअप भी कराया गया है जिसके आधार पर पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।।

पुलिस द्वारा बताया गया कि देपालपुर के रहने वाले गणेश परमार नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि वह कुछ वर्ष पहले सीआरपीएफ में पदस्थ था उसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था निजी काम कर अपना जीवन यापन जी रहा था लेकिन बीती रात को वह अचानक लसूडिया क्षेत्र में एक हम्मल को टक्कर मार कर भागने लगा इसके बाद हम्मल द्वारा उसका पीछा किया गया और उसे पकड़ा गया तो वह उसे डराने धमकाने लगा कि मैं पद पर हूं और तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते इसके बाद पूरे मामले में हमारे हिम्मत नहीं हारी और पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की मौके पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटा गई तो पता चला कि वह बर्खास्त हो चुका जवान है और उसने अपने ऊपर गलत तरीके से वर्दी धारण कर रखी है इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई कर गणेश का मेडिकल चेकअप भी करवाया है वह जांच पड़ताल की जा रही है तो वही बताया जा रहा है कि उसका भाई भी सीआरपीएफ में है और वह उसी की वर्दी पहन कर आया है और तीन स्टार भी लगा लिए थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *