ग्रामीणों को सड़क की मरम्मत करवाने का मिला आश्वासन

खंडवा कलेक्टर कार्यालय आज जनसुनवाई में तीन गांव के ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर पहुंचे। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए आए ग्रामीणों ने बताया बमनगांव अखाई, लाड़ानपूर, को खंडवा से जोड़ने वाली करीब 15 किलोमीटर की सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। सड़क पर चलना बड़ा मुश्किल हो गया है।
खंडवा पढ़ाई करने आने वाले स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। सड़क खराब होने से बच्चों के परिजन खंडवा स्थित स्कूल नहीं भेज पा रहे है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इन्होंने ने बताया कि पिछले मंगलवार भी हम लोग जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यलय आए थे। हम लोगों को जल्द सड़क की मरम्मत कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया था पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर आज दोबारा हम लोग जनसुनवाई में आए हैं। सड़क की समस्या को लेकर इन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों की समस्या सुन कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को बुलवाया। संबंधित अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि उनके गांव की सड़क पास हो गई है टेंडर लगना बाकी है। अभी तत्कालीन रूप से सड़क का जल्द मरमत कार्य करवाया जाएगा । बाद में टेंडर लगने पर पक्की सड़क बनाई जाएगी।।