दमोह
तहसीलदार और पुलिस विभाग की संयुक्त बड़ी कार्यवाही
लाइन बिछाने के दौरान नगर परिषद की पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त
MP के दमोह जिले के पथरिया इलाके में तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरटेल 5G लाइन बिछाने वाले ठेकेदार के वाहनों और मशीनों को जप्त कर लिया।

दरअसल ,पथरिया के वार्ड नम्बर 1 में एयरटेल की 5G लाइन बिछाने का काम करते समय ठेकेदार की मशीनों ने नगर परिषद की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जब वार्ड वासियों ने इसका विरोध किया तो पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार दबंगता दिखाने लगे जिस वजह से वार्डवासियों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन की टीम और तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी मौके पर पहुंची जहां उक्त कार्य को रुकवाया गया एवं पाइपलाइन बिछाने में उपयोग होने वाले वाहन, मशीनों को जब्त कर पुलिस थाना पथरिया में रखवाया गया।
पथरिया तहसीलदार ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी जब मौके पर जाकर देखा तो एयरटेल 5G लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था उक्त कार्य के दौरान नगर परिषद की नल सप्लाई की पाइपलाइन की ठेकेदार द्वारा तोड़ फोड़ कर दी गई थी और जब उनसे उक्त कार्य के दस्तावेज और परमिशन मांगी तो उनके पास कोई परमिशन और दस्तावेज नहीं पाए गए, बिना परमिशन के ही सड़कों पर गड्ढे खोदकर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था.जिस वजह से उक्त कार्य में उपयोग होने वाली मशीनों को जप्त किया गया है ।