मामूली बात पर हुआ था विवाद, मां-बेटे की मारपीट से गई थी जान, दोनों को जेल भेजा गया
पांढुर्णा
तिगांव में हुई नरेश नेहारे हत्याकांड का खुलासा पांढुर्णा पुलिस ने सोमवार को किया है। मौत के पहले आरोपी 40 वर्षीय सुमन पति बाबूराव और उसके 20 साल के बेटे के साथ मिलकर नरेश के साथ मारपीट की थी। घटना के कुछ घंटे बाद नरेश की मौत हो गई।
थाना प्रभारी अजय मरकाम ने दोनों आरोपी मां-बेटे भारतीय न्याय संहिता की धारा 103,3 (5) के तहत मामला दर्ज करके सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों का जेल वारंट जारी होने से उन्हें छिंदवाड़ा जेल भेज दिया।आपसी विवाद में हुई थी मारपीट थाना प्रभारी के मुताबिक हत्या की मुख्य वजह आपसी विवाद होना बताया जा रहा।दरअसल घटना के दिन मृतक शराब के नशे में धुत था और वह सुमन के घर में घुसकर विवाद करने लगा। जिससे आवेश में आकर
दोनों मां-बेटे ने मिलकर नरेश की पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत होना बताया जा रहा है। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है ।।