नैनपुर

मंडला जिले के ग्राम पंचायत जामगांव में 19 जुलाई 2024 दिन को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मंडला ओर विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी जागृति श्रीवास्तव व विकास खण्ड स्रोत समन्वयक विजेंद्रधर दुवेदी के निर्देशन में नैनपुर विकासखण्ड के स्काउट गाइड के छात्रों, स्काउट गाइड के शिक्षकों व विद्यालय स्टाफ और संकुल के BAC ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में मंच संचालन गौतम सूर के माध्यम से सुरुआत कर विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना व स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ कि गई स्वागत की बेला में मुख्य अतिथि के रूप में जामगांव संकुल के BAC संतोष यादव, संस्था की प्रभारी प्राचार्य महोदया बलप्रीत कौर के मार्गदर्शन व विद्यालय स्टाफ मालती मरकाम,रजनी हरदाहा,मुकेश बोरिकर, पूरन लाल नेताम, विनोद झारिया(लेखापाल),गौतम सूर (खेल शिक्षक) शिक्षकों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा स्कार्फ़ पहनाकर किया गया।

BAC संतोष यादव ने उद्बोधन में सभी छात्रों को इस अभियान के अंतर्गत रोपित पौधों की नियमित देखभाल करने व अपने घरों में भी सभी को एक-एक पेड़ लगाने की जानकारी के साथ पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की बच्चों को समझाया। स्कूल की प्राचार्या महोदया बलप्रीत कौर ने बच्चों को तापमान में वृद्धि को कम करने में वृक्षारोपण अनिवार्य है इसका महत्व बच्चों से साझा की। कार्यक्रम में शासकीय नवीन माध्यमिक शाला धतूरा, शासकीय हाई स्कूल जामगांव ,शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव के स्काउट के सुभाष चंद्र बोस दल,गाइड के रानी लक्ष्मीबाई और रानी दुर्गावती दल के छात्रों ने शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव के खेल मैदान परिसर में नीम ,जामुन,आवला, करंजी,गुलमोहर,अशोक आदि का पौधरोपण किये। कार्यक्रम की रूपरेखा व सहयोग गाइडर प्रीति मसराम एवं स्काउटर संतोष कुमार भांवरे, ग्लोबल पब्लिक स्कूल मक्के के संचालक का सहयोग रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *