.आदिवासी कन्या परिसर की छात्रा ने पिया हार्पिक,
.छात्रा ने अधिक्षिका और शिक्षक पर प्रताड़ना के लगाये आरोप
.छात्रा की हालत नाजुक
.अधिकारी मौन
.आदिवासी छात्रवासों की व्यवस्थाओं पर खड़े हुए सवाल
सिवनी
सिवनी के बोरदई आदिवासी कन्या परीसर की 12वी कक्षा की छात्रा आकांक्षा भलावी ने अचानक हार्पिक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा ने छात्रावास की अधिक्षिका और एक शिक्षक पर प्रताड़ना के गम्भीर आरोप लगाए है।
छात्रा ने बताया है कि उसके पास गलती से उसके चाचा का मोबाईल चार्जर और छात्रावास की बेड शीट रह गई थी। जिस बात को लेकर अधिक्षिका और शिक्षक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे आहत होकर छात्रा ने छात्रावास में टॉयलेट क्लींनर हार्पिक का सेवन कर लिया।
छात्रा की हालत गम्भीर बताई जा रही है। और छात्रा का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है। वही इस गम्भीर मामले को लेकर छात्रावास प्रबंधन और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारीयो ने चुप्पी साध रखी है। वही इस घटना ने आदिवासी छात्रवास की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिये है।।