नदी से चोरी कर रहा ट्रैक्टर तेज बहाव के कारण नदी में फंसा, पेंच नेशनल पार्क से लगा नदी का तट
सिवनी
जिले के आदिवासी अंचल कुरई तहसील के अंतर्गत आने वाले चौकी बादलपार के ग्राम जोगीवाला की नेवरी नदी से ट्रैक्टर मलिक शिवम शर्मा रेत का अवैध उत्खनन कर रहा था तभी नेवरी नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण ट्राली में रेत भर रहे मजदूर और ट्रैक्टर ट्राली नदी में फंस गई । नदी का अचानक तेज बहाव के कारण जल स्तर बड़ा गया जिस कारण ट्रैक्टर को भी रस्सी से कसकर उसे पेड़ के सहारे बांधा गया ।

नदी से रेत चोरी कर है ट्रेक्टर मालिक किसी तरह से समय रहते नदी से बाहर आ गया पर मजदूर पानी के तेज बहाव में फंस गए । मजदूरों की रस्सी के सहारे नदी के बाहर निकाला गया। नदी में पानी तेज़ी से बड़ा और देखते ही देखते ट्रैक्टर ओर ट्राली दोनों नदी में डूब गए।
नदी के पानी का बहाव कम होने के बाद किसी तरह ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो जाता ।
खनिज विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है जबकि बारिश के मौसम में रेत का खनन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है खनन विभाग के काम चोरी के कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद हो गए है आखिर कब खनिज विभाग कुंभकरण की नींद से जागेगा और अवैध रेत का उत्खनन करने वालों की ऊपर कार्यवाही करेगा ।।