नैनपुर

प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के सौजन्य से दिनांक 18/07/24 को दोपहर 12 बजे शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवारी में मातृ पितृ विहीन छात्र, छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष रामगोपाल पटले, ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष जे पी साहू, आर पी तिवारी,सचिव अमरसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष एस बी यादव, , डी एम शर्मा, ए एल कोलिहिया, जी पी हरदहा, मुन्नालाल ठाकुर, ओ पी उई के, संतोष श्रीवास्तव, एस एस सोनी,श्रीमती, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उर्मिला चौरसिया, सरला सोनी, शाहजहां श्रीवतरी, विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप शरणागत, एस डी बाजपेई,श्री चौहान,श्री हरिंखेड़े,श्रीमिश्रा जी एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जिनके सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एवम मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


आगामी 24/07/24 को संघ माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को वे पूरे प्रदेश में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन की शाखाओं द्वारा तहसील,जिला ,संभाग एवम राज्य स्तर पर अपनी 9 नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ने जा रहा है की भी जानकारी दी गई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *