दतिया
दतिया भांडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिजली नहीं आने पर टोर्च की रोशनी में डिलीवरी । हालांकि इस दौरान प्रसब के लिए आई महिला के परिजनो ने तमाम गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना था कि, अस्पताल में टोर्च की रोशनी से हो रही डिलीवरी मैं अगर जच्चा बच्चा को कुछ होता है तो कोन जिम्बेदार होगा।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि, अगर बिजली नहीं है तो अस्पताल में लगे इन्वेटर और जनरेटर कहां थे। बड़ी लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर तमाम प्रकार के गंभीर आरोप लगाए है। इस पूरे मामले अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो अस्पताल प्रबंधन सवालो से बचता रहा और सवालो का केवल लिपा पोती का ही जवाब था।।