पेंच नेशनल पार्क के अंतर्गत गुमतरा कोर एरिया के खापा नाले में एक वयस्क बाघ का लगभग 3 दिन पुराना शव पेंच पार्क के कर्मचारियों को गस्ती के दौरान मिला था । बाघ की मौत का कारण अज्ञात है ।।

पेंच पार्क प्रबंधन के द्वारा 15 जनवरी को प्रातः पोस्टमार्टम के उपरांत बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं । पार्क प्रबंधन ने बाघ के शिकार की संभावना से इनकार किया है और डॉग स्कॉट द्वारा भी घटना स्थल व लगभग 1 किलोमीटर की परिधि में सर्चिंग कराई गई जहां संदिग्ध वस्तु अथवा शिकार से जुड़े प्रमाण नहीं पाए गए।विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिसरा जांच रिपोर्ट के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि बाघ की मौत प्राकृतिक है या अन्य कोई वजह से हुई है ।।

पेंच नेशनल पार्क के छिंदवाड़ा जिले की सीमा के अंतर्गत आने वाले गुमतरा द्वारा पेंच पार्क कोर भाग मैं 14 जनवरी को गश्ती के दौरान पेंच पार्क के मैदानी अमले को जंगल के कक्ष क्रमांक 1465 व 1467 की सीमा पर जप्ती खापा नाला के पास दोपहर लगभग 2:30 बजे एक वयस्क नर बाघ का शव मिला था जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई । उसके उपरांत प्रबंधन ने भोपाल मुख्यालय व छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं एसपी सहित राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी घटना की सूचना पर पेंच पार्क के डिप्टी डायरेक्टर एम बी सिरसैय्या, छिंदवाड़ा विभाग की एसडीओ भारती ठाकरे, गुमतरा रेंज ऑफिसर कालबेलिया, वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, डॉग स्कॉट दल, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि रजत ठानेकर, राजेश भंडारकर व वन कर्मी मौके पर मौजूद रहे जहां बाघ का पोस्टमार्टम नियमानुसार सब का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *