मंडला के ठरका गाँव मे डायरिया फैला ..
दूषित पानी पीने से बीमार होने कीं आशंका ..
10 से 15 लोग जिला अस्पताल मे भर्ती 1 उप स्वास्थ्य केंद्र बहमनी मे भर्ती ..
स्वास्थ्य और राजस्व का अमला मौके पर ..
गाँव के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा ..

मंडला के ठरका गाँव मे डायरिया फैलने से पूरे इलाके मे दहशत का माहौल हैं अब तक 30 से 35 लोगो के बीमार होने कीं खबर हैं ..ग्रामीणों कीं माने तो डायरिया दूषित पानी पीने कीं वजह से फैला हैं ..मौके पर कल शाम से स्वास्थ्य और राजस्व का अमला मौके पर मौजूद हैं बहरहाल स्वास्थ्य और राजस्व अमला गाँव मे मौजूद हैं ..ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं ..बता दे कीं यह ठरका गाँव phe मंत्री संपतियां उइके के पास का गाँव हैं ..
ठरका के वार्ड नंबर 3और वार्ड नंबर 5 मे डायरियां के मरीजों कीं तादाद लगातार बड रही हैं बता दे कीं 3 दिनों पहले एक व्यक्ति को उल्टी दस्त कीं शिकायत हुई जिसे बहमनी उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ..धीरे धीरे कर यह समस्यां बढ़ती चलें गई 4 से 5 लोग बीमार हुए जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया ..यह तादाद कल शाम तक 10 से 15 हो गई कुल मिलाकर 30 से 35 लोगो को उल्टी दस्त कीं शिकायत हुई उसके बाद स्वास्थ्य अमला और राजस्व अमला हरकत मे आया और आज सुबह से अमला पूरे घरों मे जा जाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा हैं .इन सबकी वजह ग्रामीणों के अनुसार दूषित पानी हैं .क्युकी हमने भी जमीनी स्तर पर इसका मुआयना किया तो हमें भी गंदगी नजर आई वहीं गाँव मे जो टंकी बनी हैं वह काफी दिनों से साफ नहीं हैं हालांकि phe विभाग भी मौके पर हैं ..