उमरिया
अवैध हाथ भट्टी और देसी शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही दो अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही पर कई क्विंटल महुआ लहान के साथ देसी शराब को किया जप्त पकडे गए शराब और महुआ लहान पर आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई

उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 अलग-अलग स्थानों में लगभग 400 किलो महुआ लहान के साथ 35 लीटर देशी शराब को जब्त किया है। दरसल उमरिया आबकारी विभाग को मुखबिर सूचना मिली थी की चंदिया पतरेई अखड़ा चाँदपुर मे महुआ लहान के माध्यम से जहरीली देशी शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद आबकारी विभाग हरकत मे आया में आया और चंदिया थाना अंतर्गत 9 अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 400 किलो महुआ लहान के साथ 35 लीटर अवैध देशी शराब को जप्त करने के साथ 9 आरोपियों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है जिस आबकारी एक्ट के मामला कायम किया गया है ।।