सिवनी 7/7/24
जगन्नाथ के भात को, जगत पसारे हाथ, श्री भगवान जगन्नाथजी की रथ यात्रा दिनांक 7 जुलाई, दिन रविवार को शाम 4 बजे सुभाष वार्ड स्थित जगन्नाथजी के मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए लखनवाड़ा स्थित मां बैनगंगा नदी के तट पर पहुंची।

मंदिर में प्रातः से ही मुख्य पुजारी पंडित सतीश शुक्ला के सानिध्य में पूजन अर्चन, अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भात का प्रसाद वितरण हुआ। तीन रथों में अलग-अलग भगवान जगन्नाथ जी के साथ में उनकी बहन सुभद्रा जी,भाई बलभद्र जी तथा साथ में सुदर्शन चक्र रथ यात्रा में शामिल रहे।
ज्ञात हो की जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आषाढ़ मास के दूज के दिन जैसे जगन्नाथ पुरी में निकाली जाती है वैसे ही एक मात्र सिवनी जिले में सुभाष वार्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकलती है। यह यात्रा वर्षों पूर्व से ही निकलते चली आ रही है। जगन्नाथ जी की रथ यात्रा मंदिर से गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ नगर के मार्गो चित्रगुप्त मंदिर,बाल हनुमान मंदिर, सुभाष पुतला सुनारी मोहल्ला नेहरू रोड शुक्रवारी राम मंदिर, काली चौक, विंध्यवासिनी चौक, बसोड़ी मोहल्ला, गणेश चौक, बड़े जैन मंदिर के सामने से होते हुए नेहरू रोड शुक्रवारी से दुर्गा चौक, बुधवारी बाजार होते हुए शंकर मढ़ीया, गजानन चौक से रेलवे क्रॉसिंग स्थित शनि मंदिर होते हुए वैनगंगा नदी पहुंची। वैनगंगा नदी में पूजन अर्चन उपरांत वापस जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी बच्चे बुजुर्ग महिलाएं शामिल हुए। दिनांक 8 जुलाई दिन सोमवार को विशाल महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है।
जगन्नाथ मंदिरजी के प्रबंधक सुनील राव पवार ने जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सह-परिवार पधारकर तथा शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।