उमरिया

उमरिया मे परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद आर टी ओ उमरिया की कार्यवाही लगातार जारी नए शिक्षा सत्र चालू होने के चौथे दिन 6 वाहनों को किया जप्त उमरिया आर टी ओ की बिना फिटनेस परमिट की दौड़ रहे वाहनों पर कार्यवाही लगातार रहेगी जारी

स्कूल वाहन की चेकिंग

                        उमरिया मे परिवहन आयुक्त के निर्देश के बाद आर टी ओ संतोष पाल की लगातार कार्यवाही जारी है नए शिक्षा सत्र लागू होने के चौथे दिन बिना फिटनेस बिना परमिट के दौड़ रहे 6 स्कूल वाहनों को उमरिया आर टी ओ ने जप्त किया है आर टी ओ की इस कार्यवाही से उमरिया के ट्रांसपोर्ट में हड़कंप सा हुआ है आर टी ओ संतोष पाल ने बताया है की जिले मे बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *